TATA NANO की इलेक्ट्रिक कार की बाजार में होंगी धमाकेदार इंट्री

349

TATA NANO की इलेक्ट्रिक कार की बाजार में होंगी धमाकेदार इंट्री

TATA NANO की इलेक्ट्रिक कार की बाजार में होंगी धमाकेदार इंट्री

TATA की छोटी नन्ही परी NANO,कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स से करेगी MARUTI ALTO देगी टक्कर

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होंगी Tata Nano की धमाकेदार इंट्री वहीं आज से 2 से 3 साल पहले टाटा नैनो जो आपने भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई देखी होगी उसे किसी कारण बंद कर दिया गया था, लेकिन अब वहीं छोटी नैनो बड़ा धमाका करने वाली है. टाटा नैनो अब अपनी धांसू धमाकेदार एंट्री मारने के लिए तैयार हो रही है. जी हां दोस्तों सही सुना आपने अब आप टाटा नैनो को एक नए अवतार में देखेंगे. कंपनी ने टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लाने का फैसला कर डाला है।

नई TATA NANO के दमदार फीचर्स

BHUSHAN

टाटा नैनो के दमदार फीचर्स की बात करे तो टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद मिलेगा. साथ ही साथ अन्य एडवांस और स्मार्ट फीचर्स के तौर पर इस कार में ब्लूटूथ, इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे तमाम फीचर्स मिलने की संभावना जताई जा रही है।

नई TATA NANO की बैटरी क्षमता

Tata Nano EV की बैटरी क्षमता की बता करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 15.5 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी जायेगी. आपको बता दे की इस बैटरी के साथ चार्जिंग में दो ऑप्शन मिलने की संभावना है. जिसमें पहला 15A क्षमता वाला होम चार्जर हो सकता है और दूसरा DC फास्ट चार्जर हो सकता है।

नई TATA NANO

इस कई टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन को तीन ड्राइव मोड में से सकती है. पहला मोड मोड ईको, दूसरा नॉर्मल और तीसरा स्पोर्ट्स मोड होगा. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टॉप रेंज की बात करें तो यह गाड़ी फुल चार्ज होने के बाद लगभग 150 से 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम रहेगी।