ग्रुमिंग लाइफ एकेडमी पाँवटा साहिब के छात्रों ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया परचम।

425

  कईं गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंज मेडल जीतकर किया शहर का नाम रोशन।

जिला सिरमौर एथलेटिक संघ के द्वारा 12 व 13 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर से तकरीबन 400 खिलाड़ियों ने अपने आयु वर्ग में अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में ग्रूमिंग लाइफ एकेडमी पाँवटा साहिब के कईं छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीते।

सोनू छब्बी ने 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल तथा लोंग जंप में सिल्वर मेडल जीता, विशाल ने 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल व 200 मीटर रेस में ब्रॉंज मेडल जीता, हेमंत ने 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता, जुनेद ने 5 किलोमीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता, गौरव ठाकुर ने अंडर-18 वर्ग की 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल तथा शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता, सोयल खान ने 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता, सूरज ने अंडर-18 वर्ग में 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता तथा नाहन से आए खिलाड़ियों में अभय ने पुरुष वर्ग में शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता, अभिषेक ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीता और प्रथम उर्फ मोंटी ने लोंग जंप में ब्रोंज मेडल जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया।

इस शानदार जीत पर ग्रुमिंग लाइफ अकैडमी के संचालक तरुण खन्ना ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया इसी के साथ एकेडमी के फिजिकल कोच अनुकूल कोहली व महेंद्र कपूर ने भी सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की