खुशियों का बैंक में आने वाले बच्चों ने बनाई नशा निवारण पर पेंटिंग
रुकसार को प्रथम तथा निशा द्वितीय स्थान व सिया तृतीय स्थान पर
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों के बैंक में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें यहां पर आने वाले बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई गई जिसमें खुशियों का बैंक में आने वाली बच्ची रुकसार,निशा, सानिया, सिया,रूकया,अति, राधिका ने पेंटिंग के माध्यम से यह बताया कि नशा करने से क्या-क्या नुकसान है तथा नशा करने से आज की युवा पीढ़ी डिप्रेशन की ओर जा रही है ,
वहीं मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा 18 जून से लेकर 26 जून तक विभिन्न स्थानों पर जाकर नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया कि वह नशा ना करें तथा अपने आसपास के क्षेत्र में भी लोगों को नशा न करने की सलाह दें क्योंकि नशा करने वाला व्यक्ति अधिक दिनों तक जीवित नहीं रहता है तथा नशा करने से जहां वह अपना शारीरिक नुकसान तो कर ही रहा है मानसिक तथा आर्थिक नुकसान भी कर रहा है।