एक घर के पांच सदस्यों की मौत -एक का शव बरामद सिरमौरीताल में बादल फटने से मौत

379

सिरमौरीताल में बादल फटने से एक घर के पांच सदस्यों की मौत -एक का शव बरामद

बारिश का कहर इन दिनों चारों और बरस रहा है पिछले शाम लगातार करीब 5 घंटे से हुई बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरीताल में बादल फटने से एक घर ढह गया, साथ ही 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है।

बता दे की बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के कारण मालगी के जंगल में बादल फटने से सिरमौरीताल गांव में तबाही मच गई। बादल फटने से कुलदीप सिंह के घर का नामोनिशान मिट गया, वहीं परिवार के 5 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अचानक बादल फटने से 3 घर उसकी चपेट में आ गए तथा कुलदीप के घर का नामोनिशान मिट गया, वहीं उसके परिवार को भागने का मौका तक नहीं मिला। तेज बारिश होने से पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे राजबन से सतौन तक बंद हो गया है। जिस कारण प्रशासन को मौके पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी