राज्य स्तरीय मां यमुना शरद महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण के लिए खोला गया प्लास्टिक कलेक्शन बैंक व जरूरतमंद लोगों के लिए खुशियों का बैंक

147

राज्य स्तरीय मां यमुना शरद महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण के लिए खोला गया प्लास्टिक कलेक्शन बैंक व जरूरतमंद लोगों के लिए खुशियों का बैंक

राज्य स्तरीय मां यमुना शरद महोत्सव पांवटा साहिब में मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा खुशियों का बैंक व प्लास्टिक कलेक्शन बैंक खोला गया है जिसका जिला उपायुक्त सुमित खिमटा के द्वारा शुभारंभ किया गया इस शिविर में मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा प्लास्टिक कलेक्शन बैंक व खुशियों का बैंक खोला गया है इस कलेक्शन बैंक में लोगों से अपील की गई है कि उनके घर में जो भी प्लास्टिक की बोतल चिप्स, कुरकुरे ,बिस्कुट, सिंगल यूज प्लास्टिक इत्यादि है वह कूड़े कचरे में मत डालें उसको इन प्लास्टिक की बोतलों में भरकर पाली ब्रिक्स बनाएं जिससे कि पर्यावरण को संरक्षण किया जा सकता है
गौरतलब है कि प्लास्टिक तब तक कूड़ा नहीं है जब तक इसको कूड़े में नहीं डाला जाता उससे पहले इस प्लास्टिक को अगर आप एक पॉलिथीन या बैग में इकट्ठा कर लें तथा हर रविवार को प्लास्टिक की बोतल में इकट्ठा करके सॉलिड ब्रिक बना ले उससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बंद है उसके बावजूद पड़ोसी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक पहुंच रही है तथा पर्यावरण को दूषित कर रही है मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल व तरुण खन्ना ने बताया कि मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा मां यमुना शरद महोत्सव के प्रदर्शनी शिविर में कलेक्शन बैंक खोला गया है जहां पर आपके घर में कोई भी गैर जरूरतन सामान जैसे कपड़े खिलौने, बिस्तर बर्तन,कॉपी पेंसिल इत्यादि है तो वह आप यहां पर जमा करवा सकते हैं तथा जरूरतमंद लोग यहां से ले जा सकते हैं।

संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने कहा कि इन दिनों सर्दियां आ रही है तथा कोई भी व्यक्ति सर्दी में गर्म कपड़ों से वंचित न रहे इसके लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है उनके घर में कोई भी कपड़े जो उनके प्रयोग के नहीं है वह खुशियों का बैंक में जमा करवा सकते हैं 28 अक्टूबर तक के लिए यह शिविर यहां पर लगाया गया है उसके बाद वह माजरा नगर खेड़ा मंदिर तथा अंश कंप्यूटर्स पांवटा साहिब में यह सामान दे सकते हैं संस्था के द्वारा यह सामान जरूरतमंद लोगों को स्लम एरिया व लेबर कॉलोनी में जाकर वितरित किया जाता है।