जिला सिरमौर के दूर दराज गांव जरवा जुनेली निवासी रमला देवी को पिछले सात वर्षों से कैंसर की बीमारी है। 40 वर्षीय रमला देवी आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। रमला देवी के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पिछले 7 सालों से आईजीएमसी शिमला से कैंसर का इलाज चल रहा है। अभी तक लगभग 30 लख रुपए इस बीमारी में लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि किडनी में पानी भर जाने के कारण उनका ऑपरेशन किया गया। जिससे कि खर्चा और ज्यादा बढ़ गया। रमला देवी के बेटे पंकज शर्मा ने बताया कि अभी भी किडनी खराब होने का डर है। और इस समय रमला देवी गंभीर हालत में है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि उनकी मदद की जाए। उन्होंने मरीज रमला देवी की अकाउंट डिटेल शेयर करते हुए कहा कि जितना हो सके उनका सहयोग कर उनकी मदद करें।
रमला देवी पत्नी दौलत राम
खाता नंबर: 65054966353
IFSC: SBIN0050570