बिजली बोर्ड में OPS तो दूर तनख्वाह के लाले.बिजली बोर्ड विद्युत मंडल बद्रीपुर पांवटा साहिब में भोजन अवकाश में सांकेतिक धरना प्रदर्शन

241

आज दिनांक 3-1-2024 को बिजली बोर्ड विद्युत मंडल बद्रीपुर पांवटा साहिब में भोजन अवकाश में
सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। बिजली बोर्ड में OPS तो दूर तनख्वाह के भी लाले हिमाचल प्रदेश बिजली
बोर्ड लिमिटेड में सरकार बनाने के 1 साल बाद OPS का तो कोई पता नहीं है। लेकिन अभी तक दिसम्बर
माह की तनख्वाह आज 03/01/2024 को भी नहीं मिल पाई है
गौरतलब है कि सरकार 125 यूनिट फ्री बांट रही है और इसका भुगतान बिजली बोर्ड के कर्मचारियों
को चुकाना पड रहा है । हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड एक सरकारी संस्था है जिसमें सरकार के सारे
नियम कानून लागू होते हैं। इसलिए अगर दूसरे सरकारी संस्थाओं में OPS बहाल हुई है जिनकी अपनी कोई
कमाई का साधन नहीं ओर शत-प्रतिशत सरकार पर आधारित है जिनकी तनख्वाह ओर पेंशन सरकार ही देती
है फिर बिजली बोर्ड जो कि कमाई करने वाली संस्था है उसके साथ सरकार सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है ?
बिजली बोर्ड में पेंशन लगाने के लिए सरकार बिजली बोर्ड का फायदा या नुकसान का हिसाब लगा रही
है। जबकि अभी तक जिन विभागों को, HPSEBL को छोड़ कर, पेंशन लगा दी गई है वो सभी विभाग सिर्फ
इनकम टैक्स के पैसे से चलते हैं जिनकी अपनी कोई आय नहीं है। क्या यह सही है ?
बिजली बोर्ड की इनकम बहुत आसानी से बढाई जा सकती है, जैसे कि
1. बिजली की कीमत बढ़ा कर, जो कि सिर्फ सरकार के हाथ मे है।
2. अच्छी और ईमानदार बिजली बोर्ड प्रबंधन लगा कर। ये भी सरकार के हाथ मे है
3. फिजूल के खर्चे काम करके । जो कि प्रबंधन वर्ग एवं सरकार के हाथ मे है।
बिजली बोर्ड का कर्मचारी सिर्फ मेहनत कर सकता है, जो आप लोगों ने पिछले CORONA काल और
अभी अभी आई आपदा के समय में देख ही लिया है । फिर बिजली बोर्ड के कर्मचारी दूसरे कर्मचारियों से
अलग क्यों ? हमारी पेंशन बहाल क्यूँ नहीं हो रही है।
हम सरकार और बिजली बोर्ड प्रबन्धन अनुरोध करते हैं कि विद्युत विभाग की लंबित सैलरी तुरंत
प्रभाव से जारी की जाए और HPSEBL में पेंशन लागू की जाए तथा आउटसोर्स का शोषण बंद किया जाए और
उनकी एक स्थाई नीति बनाई जाए आज इस धरने प्रदर्शन में विशेष रूप से राज्य उपाध्यक्ष सुनील कुमार और
यूनिट के प्रेसिडेंट निर्मल सिंह यूनिट महामंत्री संजय कुमार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इम्तियाज हाशमी और
अन्य कर्मचारी साथियों ने इस धरने प्रदर्शन में भाग लि