भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शिव मंदिर धर्मशाला बद्रीपुर में नमो नवमतदाता सम्मेलन

131

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शिव मंदिर धर्मशाला बद्रीपुर में नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया!
सम्मेलन में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवम् विधायक सुखराम चौधरी,मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे!
सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व वन्देमातरम से शुरू हुआ!
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे० पी ० नड्डा व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने वर्चुअल माध्यम से युवाओं को संबोधित किया!
सम्मेलन में सुखराम चौधरी व मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने युवाओं को संबोधित किया!
सुखराम चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं व देश के लिए आगामी 25 वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहने वाले है!इन वर्षों में युवाओं व देश किस प्रकार से आगे बढ़ेगा ये निर्धारित होगा!इसके लिए देश में एक मजबूत सरकार व मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए,जिसका मोदी के आलावा कोई विकल्प नहीं है!
उन्होंने कहा कि भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बने उसके लिए मोदी को पुनः लाना बेहद आवश्यक है!उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक गारंटी चलती हैं, वो है मोदी की गारंटी!
उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन सरकार का एक वर्ष से अधिक बीत गया,कोई गारंटी पूरी नहीं की! युवाओं को रोजगार देने वाले कार्यालय तक बंद कर दिए!रोजगार सिर्फ अखवारो में मिल रहा है,धरातल पर कुछ नही है!नौकरियां दी नही गई उल्टा छीनी गई,तनख्वाह और पेंशन कर्मचारियों को मिल नही रही है!एक वर्ष बाद भी एक भी व्यक्ति को सरकारी रोजगार नहीं मिला!
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की सभी वोटर लिस्ट में देखे की उनका नाम उसमें है या नही,ताकि कोई भी वोट डालने से वंचित न रहे!
सम्मेलन में सैंकड़ों नवमतदाता,मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार,दिनेश चौधरी,सुभाष चौधरी,पवन चौधरी,युवा मोर्चा महामंत्री तरनजीत गिल,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मेहराज कश्मी,नितिन शर्मा,विपुल देव,संयम गुप्ता,केशव चौहान,हेमराज चौधरी,सुदामा शर्मा,अनुज शर्मा,पवन पटियाल,सुरजीत सिंह,हिमांशु चौधरी,रीना चौधरी,सुरेखा चौधरी,अविनाश सैनी,सुभाष चौहान,नरेंद्र चौधरी सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।