विधानसभा क्षेत्र शिलाई के कोड़गा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि मुकेश रमौल सबसे तेज खबर के संस्थापक के द्वारा किया गया।
इस दौरान मुकेश रमौल ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुझे राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य हैं। कोड़गा गांव वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
मैच का शुभारंभ करते हुए उन्होंने वहां की जन समस्याओं को संस्था के द्वारा जनसमयाओं को सरकार तक पहुंचाने की बात कही, स्कूल को वाटर प्यूरीफायर और क्लब को ग्यारह हजार की निजी राशि भी दी।
उन्होंने कहा की ” मैं नेता तो नही पर पत्रकार की हैसियत से आपकी समस्याओं को प्रेस के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का प्रयास जरूर करूंगा”
ओर साथ ही परशुराम नवयुवक मंडल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही, मुकेश रमोल ने सभी बड़ों बजुर्गों का और खिलाड़ी भाइयों का इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया गया।