प्री० प्राइमरी के बच्चों की माताओं के साथ पहली मासिक बैठक रा० प्रा० केन्द्र पाठशाला पुरुवाला-1 में संपन्न

222

प्री० प्राइमरी के बच्चों की माताओं के साथ पहली मासिक बैठक रा० प्रा० केन्द्र पाठशाला पुरुवाला-1 में संपन्न।

दर्जनों माताओ ने लिया इस बैठक में भाग
पांवटा साहिब।
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पुरुवाला-1 में “पहली शिक्षक माँ” कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक बच्चों की माताओं के साथ पहली मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा खंड माजरा की बीईईओ अंजू बाला उपस्थित रहीं।

इस बैठक में पूर्व प्राथमिक आईडिया कार्ड तथा पहली शिक्षक माँ कार्यक्रम में आ रहे मैसेज पर चर्चा की गई। सभी माताओं को बताया गया कि यह मैसेज सप्ताह में दो दिन ( मंगलवार तथा शुक्रवार) सांझा किये जाएंगे तथा उन मैसेज में दी गई गतिविधि को बच्चों से करवाकर उनकी एक तस्वीर ग्रुप में सांझा करने के लिए कहा गया। माताओं के साथ कुछ खेल गतिविधियां भी की गई ।

उन्हें इसके अलावा कुछ और गतिविधियों के बारे में भी बताया गया। जिन्हें वे घर पर करवा सकती हैं। सभी माताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व करवाई गई गतिविधियों को करने में रुचि दिखाई।
आज के कार्यक्रम की कुछ झलकियां नीचे सांझा कर रहे हैं।
इस दौरान शिक्षा खंड माजरा की बीईईओ अंजू बाला, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका अर्चना शर्मा, की रिसोर्स पर्सन खत्री तोमर जे०बी०टी०, प्रथम संस्था से भीम सिंह, एसएमसी अध्यक्षा रीना देवी मौजूद रहे।