भारतीय जनता पार्टी पाँवटा साहिब के मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने आज मण्डल में सोशल मीडिया संयोजक के पद पर नघेता पंचायत के अनुज शर्मा की नियुक्ति

551

भारतीय जनता पार्टी पाँवटा साहिब के मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने आज मण्डल में सोशल मीडिया संयोजक के पद पर नघेता पंचायत के अनुज शर्मा की नियुक्ति की हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के सहसंयोजकों व सदस्यों की नियुक्ति कर दी हैं।सहसंयोजक के पद पर पुरुवाला पंचायत के विजय चौधरी व नवादा पंचायत के हिमांशु सेनी की नियुक्ति की गई हैं।सोशल मीडिया टीम में सदस्यों के रूप में नीरज कुमार कांशीपुर,अरुण सुत्ता आगरों,रोहित चौहान निगाली,नवीन शर्मा नघेता,विवेक शर्मा नघेता,सचिन शर्मा नघेता,रोहित भारद्वाज नघेता,तरुण बंसल गोरखुवाला,साहिल गुप्ता मानपुरदेवड़ा,नवीन चौधरी कोटडी-ब्यास,विशाल कुमार भुपपुर की नियुक्ति की गई हैं।
रमेश तोमर ने नियुक्ति के उपरांत कहाँ कि सोशल मीडिया की टीम आगामी लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभायेगी।उन्होंने कहाँ की सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर यह टीम मण्डल को और अधिक मज़बूती प्रदान करेगी।