Site icon Paonta News

पांवटा में दर्दनाक हादसा 55 वर्षीय प्रवक्ता की मौत….

पांवटा में दर्दनाक हादसा 55 वर्षीय प्रवक्ता की मौत

उपमंडल पांवटा साहिब से दुःख भरी खबर सामने आई है। जहाँ सड़क दुघर्टना मे हिंदी प्रवक्ता की मौत हो गई। हादसे बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

जानकारी अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के तहत गिरिपार के आंज-भोज क्षेत्र की ग्राम रामनगर के निवासी हिंदी प्रवक्ता 55 वर्षीय खजान सिंह परमार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी मौत से गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

हादसा पांवटा-शिलाई मार्ग पर किशनकोट के समीप पेश आया है। जब वह अपनी बाइक पर जा रहे थे तो दूसरी ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिस उपरांत वह गम्भीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दुर्घटना बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया, लेकिन तक तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

इस घटना के बाद पूरे पांवटा व आँजभोज क्षेत्र में शोक की लहर है और शिक्षक जगत में भी उनकी इस मौत पर गहरा शोक प्रकट किया जा रहा है।

Exit mobile version