शादी रख दी कार्ड बंट गए दूल्हा गायब । कांग्रेस सरकार जाने क्या है पूरा मामला। राजनीति की भेंट चढा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के खुशियों का घर का शिलान्यास

49

शादी रख दी कार्ड बंट गए दूल्हा गायब । कांग्रेस सरकार जाने क्या है पूरा मामला।
राजनीति की भेंट चढा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के खुशियों का घर का शिलान्यास

कांग्रेसियों को नहीं रास आया मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था का खुशियों का घर

मंत्री को रद्द करना पड़ा शिलान्यास……. क्योंकि कांग्रेस नेताओं ने कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन के ऊपर दबाव बनाया कि यह कार्यक्रम रद्द करें क्योंकि जो मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था से जुड़े हैं वह भाजपा से जुड़े हैं परंतु इन् छोटी सोच वाले छुटभैय्ए नेताओं को कौन समझाए कि समाज सेवा करने वाले कभी भी कांग्रेस या बीजेपी या किसी दल के नहीं होते
वह सिर्फ समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं तथा दिन-रात निस्वार्थ अपने कीमती समय से समय निकालकर समाज सेवा में लगे रहते हैं।

बता दें मेरा गांव एक सहारा संस्था गरीब बच्चों के लिए वृद्ध लोगों के लिए एक आश्रम खोलने जा रहे थे जिसका शिलान्यास उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने करना था समय भी ले लिया गया परंतु मौके पर हर्षवर्धन चौहान ने आने से मना कर दिया कारण बताया मुझे शिमला कोई जरूरी है जबकि सूत्रों की माने तो माजरा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कुछ लोग हर्षवर्धन चौहान के कार्यालय पहुंचे और उन्हें खुशियों का बैंक और मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था को बीजेपी की संस्था बात कर गुमराह करते हुए ना आने पर मजबूर कर दिया जबकि लोग माजरा के एक बड़े मंदिर में हर्षवर्धन चौहान की राह देखते रहे। अब सवाल यह की लोगों के दिमाग में राजनीति इस कदर घर कर गई है की लोग विकास नहीं देख रहे सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस देख रहे हैं।

आखिर राजनीति के चक्कर में कब तक पिसती रहेगी जनता
इसमें कोई शक नहीं की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में विकास का सोच रहे हैं। परंतु निचले स्तर के कार्यकर्ता ही सरकार का पलड़ाव नीचे गिरने की कोशिश में है संस्था अपने लिए कार्य नहीं कर रही लोगों के लिए ही दिन रात कार्यरत है।

यह तो वो काम हो गया शादी रख दी कार्ड बंट गए दूल्हा गायब हो गया। जो संस्था इतना अच्छा कार्य कर रही है उसके साथ ऐसा हो सकता है तो सोचिए इस सरकार में आम आदमी का क्या होगा।